Header Ads Widget

Ticker

8/recent/ticker-posts

Instagram और Facebook पर ऐसे बनाएं अपना 3D अवतार, बहुत आसान है तरीका



વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙

ક્લિક કરો

Instagram और Facebook पर ऐसे बनाएं अपना 3D अवतार, बहुत आसान है तरीका

जोबगुजरात.इन नौकरी समाचार वेबसाइट पर आपका स्वागत है।

Meta ने मंगलवार को भारत में Facebook, Instagram और Messenger के लिए अपडेटेड 3D अवतार लॉन्च किए हैं। नए अवतार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा कस्टमाइजेबल, एक्सप्रेसिव और इस्तेमाल करने में काफी आसान हैं। इन अवतार्स को यूजर्स स्टिकर्स, फीड पोस्ट, फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर व इंस्टाग्राम स्टोरी में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Meta का यह अवतार कॉन्सेप्ट पहले केवल Facebook तक ही सीमित था, लेकिन अब इसे Instagram में भी रोलआउट कर दिया गया है। इन नए अवतार फीचर में आपको कई नए फेशियल शेप्स और हैंडीकैप यूजर्स के लिए असिस्टिव डिवाइस को भी शामिल किया गया है, जिसमें cochlear implants आदि शामिल है। ऐसे में सभी यूजर्स खुद के डिजिटल अवतार को बेहतर तरीके से ऑनलाइन पेश कर सकेंगे।

अगर आप भी Facebook या फिर Instagram पर अपना वर्चुअल अवतार क्रिएट करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। हमने नीचे Facebook और Instagram दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अवतार क्रिएट करने की जानकारी दी है।

Create your 3D avatar like this on Instagram and Facebook, it is a very easy way


How to create avatars for Facebook

-सबसे पहले अपने Facebook को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें।

-अब Facebook App के निचले हिस्से में दाएं किनारे पर मौजूद 3 लाइनों पर क्लिक करें।

-अब आपके सामने एक मैन्यू ओपन होगा, जिसमें आपको स्क्रोल करके ‘See more’ पर टैप करना है।

-यहां आपको Avatars का ऑप्शन नजर आएगा।

-Avatars पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर कुछ instructions दिए जाएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप अपना वर्चुअल अवतार क्रिएट कर सकते हैं।

MORE TECHNOLOGY NEWS ( ટેકનોલોજીના વધુ સમાચારો વાંચો અહીંથી)

How to create avatars for Instagram

-सबसे पहले अपने Instagram को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें।

-अब अपडेटिड इंस्टाग्राम को ओपन करें।

-इसके बाद अपनी प्रोफाइल पर जाएं और ऊपरी किनारे पर मौजूद तीन लाइनों पर क्लिक करें।

-यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको Settings पर क्लिक करना है।

-अब Account पर टैप करें।

-यहां Avatars ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

-अवतार ऑप्शन पर जाकर आपको बताए कुछ instructions फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आप अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं।

विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरी जाब के अपडेट के लिए www.jobgujarat.in साईट की मुलाकात लेते रहीए।