एटीएम कार्ड के 16 नंबरों का सच जानकर चौंक जाएंगे आप
एटीएम कार्ड के 16 नंबरों का सच जानकर चौंक जाएंगे आप।आजकल हर किसी के पास एटीएम कार्ड ही होते है।बहुत ही कम लोग साथ में ज्यादा कैश लेकर चलते है।एटीएम कार्ड पर आपके नाम समेत काफी सारी चीजें लिखी होती हैं। साथ ही इसमें 16 नंबर भी लिखे होते हैं। क्या आपने कभी यह बात जानने की कोशिश की है कि आखिर एटीएम कार्ड पर ये नंबर क्यों लिखे होते हैं और इनका क्या मतलब होता है। आपको बता दें कि कार्ड पर लिखी हर डिजिट का एक मतलब होता है।
आज हम बता दें कि एटीएम कार्ड पर लिखी हर डिजिट का क्या मतलब होता है।एटीएम कार्ड की पहली डिजिट यह दर्शाती है कि कार्ड किसने जारी किया है। इस डिजिट को मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर कहते हैं। हर इंडस्ट्री के लिए यह डिजिट अलग होती है।अगली छह डिजिट यह उस नंबर को दर्शाता है जिस कंपनी ने एटीएम,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जारी किया है। इसे यूर्जस आईडिटीफीकेसन नंबर कहते है। जैसे- कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस- 34XXXX, 37XXXX,वीजा- 4XXXXX,मास्टर कार्ड- 51XXXX-55XXXX।और अगली नौ डिजिट बैंक एकाउंट नंबर से लिंक रहता है।
यह पूरी तरह से बैंक एकाउंट नंबर नहीं होता, लेकिन उससे लिंक जरूर होता है।आखिरी डिजिट क्रेडिट या डेबिट कार्ड की चेक डिजिट के नाम से जानी जाती है।और इससे ये पता चलता है कि कार्ड वैलिड है या नही है।ये कहां इस्तेमाल होता है यह 16 डिजिट का नंबरयदि आप डेबिट कार्ड में इस्तेमाल करते हैं तो इसके साथ आपको पिन नंबर का इस्तेमाल करना होगा, और अगर आपने टू-स्टेप सिक्योरिटी एनेबल किया हुआ है तो आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। जिसकी मदद से आपकी भुगतान प्रक्रिया पूरी होगी।तो अब आपको इसका मतलब पता चल गया है।