Header Ads Widget

Ticker

8/recent/ticker-posts

IMPORTANT INFORMATION ABOUT JAYLALITHA, CM OF TAMIONADU



વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙

ક્લિક કરો

*❒ जय‍ललिता जी केे बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी -*
BY: WWW.KAMALKING.IN
     ━━━━━━━━━━━━━━━━━━
_*जयललिता (Jayalalithaa) जिन्‍हें अम्‍मा के नाम से भी जाना जाता था वे तमिल फ़िल्मों की अभिनेत्री भी थीं जय‍ललिता ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी (All India Anna DMK party) की नेता थीं आइये जानते हैं जय‍ललिता जी केे बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी -*_  WWW.KAMALKING.IN

*जयललिता का जीवन परिचय -*
www.kamalking.in

● जयललिता (Jayalalithaa) का जन्‍म 24 फरवरी, 1948 मांड्या जिले केे पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में हुआ था

● इनके पिता का नाम जयराम तथा माता का नाम वेदवल्‍ली था

● जयललिता का पूरा नाम जयललिता जयराम था www.kamalking.in

● जयललिता जब दो साल की थी तभी उनके पिता का मृत्‍यु हो गई थी

● इनकी माता ने इनकेे पिता की मृत्‍यु के बाद तमिल सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया और अपना नाम बदलकर संध्‍या रखा लिया था

● उनकी प्रारंभिक शिक्षा पहले बंगलौर और बाद में चेन्नई में हुई www.kamalking.in

● जयललिता (Jayalalithaa) जी ने अपनी मॉ के कहने पर मात्र 15 वर्ष की आयु में फिल्‍मों में काम करना शुरू कर दिया था

● जयललिता (Jayalalithaa) की पहली कन्नड भाषा फिल्म 'चिन्नाडा गोम्बे' है जो 1964 में प्रदर्शित हुई थी
WWW.KAMALKING.IN

● उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़, अँग्रेजी और हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है

● जयललिता (Jayalalithaa) ने 1982 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की सदस्यता ग्रहण

● सन 1984 में उन्हें तमिलनाडु से राज्यसभा का सदस्य बनाया गया

● सन 1989 में तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष की नेता बनने वाली वे प्रथम महिला थीं

सन 1991 में वे पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं थीं www.kamalking.in

● आय से अधिक संपत्ति’ के एक मामले में 27 सितम्बर 2014 को सजा भी हुई और मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा पर कर्णाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई 2015 को बरी कर दिया जिसके बाद वे पुनः तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बन गयीं

● तमिलनाडु (Tamil Nadu) प्रदेश में पहली बार महिला थाने खुलवाने का श्रेय भी जयललिता को जाता है

● जयललिता ने लगभग 300 फिल्‍मों में काम किया था www.kamalking.in

● चेन्नई केे अपोलो अस्पताल में 5 दिसंबर 2016 को देर रात 11:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली

_*जयललिता जी का मुख्‍यमंत्री के रूप में कार्यकाल*_
www.kamalking.in

● 24 जून, 1991 - 12 मई, 1996

● 14 मई, 2001 - 21 सितंबर, 2001

● 02 मार्च, 2002 - 12 मई, 2006

● 29 फरवरी, 2011 - 27 सितंबर, 2014

● 23 मई, 2015 से - 5 दिसंबर 2016

_*अम्मा की 20 जनकल्याणकारी योजनाएं -*_
www.kamalking.in

● अम्मा फ्री वाई-फाई (Amma Free Wi-Fi)

● अम्मा बेबी केयर किट्स (Amma Baby Care Kits)

● अम्मा पीपल सर्विस (Amma People Service)

● अम्मा एजुकेशन स्कीम (Amma Education Scheme)

● अम्मा स्किल (Amma skill)

● अम्मा नमक (Amma salt)

● अम्मा सीमेंट स्कीम (Amma Cement Scheme)

● अम्मा मेडिकल स्टोर (Amma Medical Store)

● अम्मा मैरिज हॉल (Amma Marriage Hall)

● अम्मा कॉल सेंटर (Amma call center)

● अम्मा टेबल फैन (Amma table fan)

● अम्मा टीएनएफडीसी फिश स्टॉल (Amma Tianfdisi Fish sta)

● अम्मा बीज (Amma seed)

● अम्मा कैंटीन (Amma canteen)

अम्मा मिनरल वाटर (Amma Mineral Water)

● अम्मा थिएटर (Amma theater)

● जया टीवी (Jaya TV)

● अम्मा मोबाइल फोन (Amma mobile phone)

● अम्मा लैपटॉप (Amma laptop)

● अम्मा ग्राइंडर (Amma Grinder)
BY: WWW.KAMALKING.IN