Header Ads Widget

Ticker

8/recent/ticker-posts

अपनाएं ये 6 टिप्स, देर तक चलेगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी



વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙

ક્લિક કરો

अपनाएं ये 6 टिप्स, देर तक चलेगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी

जब मोबाइल फोन भारत में पहली बार लॉन्च हुए थे उनमें एक खूबी थी वह यह कि उनकी बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद दो से तीन दिन आराम से चल जाती थी.
लेकिन अब जमाना स्मार्टफोन का है.

दुनिया भर की तकनीकी और चमक-दमक के साथ आए इन फोनों में एक ही कमी है कि बैटरी एक दिन चल जाए तो बड़ी बात है. कुछ फोन तो ऐसे हैं कि वह दिन भर में 5 ही 6 घंटे चलते हैं.

यूजर को चार्जर के साथ-साथ अब पोर्टबल चार्जर भी साथ रखना पड़ता है. लेकिन हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स जो मोबाइल बैटरी को ज्यादा देर तक चार्ज रखने में मदद कर सकते हैं

1- हम कुछ ऐसे ऐप डाउनलोड कर लेते हैं जो काफी ज्यादा बैटरी खाते हैं.
इसलिए अगर काम न हो तो इन ऐप्स को हटा देना चाहिए.
कौन सा ऐप ज्यादा बैटरी खा रहा है उसे चेक करने के लिए सेटिंग>डिवाइस>बैटरी या फिर सेटिंग>पावर> बैटरी पर जाकर देखना चाहिए.

2- किसी भी एप्स को मैन्युअली नहीं बंद करना चाहिए. इससे बैटरी जल्दी खत्म होते हैं.

3- होमस्क्रीन पर बेकार के विजिट हटा देना चाहिए. खासकर मौसम और न्यूज बताने वाले ऐप्स बहुत बैटरी खाते हैं. इनकी वजह से डाटा भी खूब खर्च होता है.

4- जहां पर कमजोर सिग्नल आते हो वहां पर मोबाइल को एयरप्लेन मोड में ले आएं क्योंकि सिग्नल ढूढ़ने के लिए डिवाइस बैटरी का ज्यादा इस्तेमाल करता है. इसलिए एयरप्लेन या वाईफाई मोड पर ही फोन को रखें.

5- गाने वाले ऐप भी बैटरी काफी खर्च करते हैं. अगर आसपास चार्ज करने की सुविधा न हो तो कोशिश करें इस ऐप को न चालू करें.

6- होम स्क्रीन की लाइट को हल्का रखें.

VISIT www.kamalking.in FOR LATEST UPDATES OF JOB, RESULT, OLD PAPERS, CURRENT AFFAIRS, CCC EXAM, MATERIALS ETC.

WWW.KAMALKING.IN

👇👇👇👇👇👇👇👇👇

WWW.KAMALKING.IN

दरेक भरती,स्टडि मटरियल्स,ब्रेकिंग न्युज तेमज तमाम लेटेस्ट परीपत्र माटे अमारा WhatsApp Group मा जोडावा माटे, अहीं क्लिक करो